There is a panic of monkeys in Meerut Medical College. Three monkeys of Corona, being taken for investigation, were snapped by the monkeys. Later the samples of the patients were retrieved. This incident happened two days ago. This came to light when a video of it went viral on Thursday. In the video the monkeys are sitting on a tree and chewing a sample collection kit.
मेरठ मेडिकल कॉलेज में बंदरों का आतंक है। जांच के लिए ले जाए जा रहे कोरोना के तीन मरीजों के सैंपल बंदरों ने छीन लिए। बाद में मरीजों के सैंपल दोबारा लिए गए। ये घटना दो दिन पहले की है। बृहस्पतिवार को इसका एक वीडियो वायरल होने पर यह बात सामने आई। वीडियो में बंदर पेड़ पर बैठे हैं और सैंपल कलेक्शन किट चबा रहे हैं।
#MeerutMedicalCollege #Monkey #CoronaSampleKit